22-24 कैरेट के दामों में महज 100 रुपए की उछाल, जानिए आज क्या है इनकी कीमत

मध्य प्रदेश में हफ्ते की शुरुआत में 22 और 24 कैरेट में 100 रुपए प्रति 10 ग्राम बढ़ोतरी हुई. खरीदा ज्याद न होने की वजह से सर्राफा बाजार में दामों में कुछ ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिला. सोमवार को सर्राफा बाज़ार में 10 ग्राम 22 कैरेट का दाम 44250 रहा तो वहीं 24 कैरेट सोना 48250 प्रति 10 ग्राम रहा. इधर, चांदी के दामों में कोई अंतर नहीं आया. चांदी के भाव 67500 ही रहे.
इधर, MCX पर सोना वायदा 0.03 फीसदी फिसलकर 46,580 प्रति 10 ग्राम के लेवल पर पहुंच गया है. वहीं, चांदी की कीमतें 0.15 फीसदी गिरकर 66,884 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई हैं. आपको बता दें कि पिछले सत्र में सोना 0.5 फीसदी फिसला था. गोल्ड की कीमतें पिछले साल अगस्त में 56200 के लेवल पर थीं. वहीं, इस महीने की शुरुआत में गोल्ड एक साल के निचले लेवल पर पहुंच गया. सोने 44 हजार रुपये के लोअर लेवल पर पहुंच गया था.
इस हिसाब से सोने की कीमतों में 12,200 रुपये की गिरावट देखने को मिल रही है. हालांकि अब यह उच्चतम मूल्य के मुकाबले फिलहाल 10 हजार रुपये सस्ता मिल रहा है. इसके अलावा इंटरनेशनल मार्केट में भी बिकवाली का दौर जारी है. अमेरिका में सोने का कारोबार 5.50 डॉलर की गिरावट के साथ 1,738.52 डॉलर प्रति औंस के रेट पर चल रहा है. वहीं चांदी का कारोबार 0.11 डॉलर की गिरावट के साथ 25.15 डॉलर के स्तर पर हो रहा है.
निवेश के लिहाज से सही समय
सोने में निवेश के लिए यह सही समय है. ताकि सोने के दाम बढ़ने के साथ ही अच्छा रिटर्न हासिल किया जाए. अभी सोने के दाम 46 हजार के पास ही है. लेकिन अप्रैल महीने के आखिर तक इसके काफी बढ़ने की संभावना है. चूंकि मई महीने में अक्षय तृतीया भी है, उस समय लोग सोने की खूब खरीदारी करते हैं. ऐसे में मई महीने में सोने का दाम बढ़ने से इस समय खरीदारी कर चुके लोगों के पास अच्छे रिटर्न का मौका रहेगा.
मध्य प्रदेश में सोने के आज के दाम - कल के दाम
22 कैरेट सोने के दाम
1 ग्राम 4425, 10 ग्राम 44250 - 1 ग्राम – 4415, 10 ग्राम- 44150
24 कैरेट सोने के दाम
1 ग्राम 4825 10 ग्राम 48250 - 1 ग्राम 4815, 10 ग्राम – 48150
पिछले 10 दिनों में मध्य प्रदेश में सोने का दाम
दिन 22 कैरेट 24 कैरेट
11 अप्रैल 48150 44150
10 अप्रैल 48150 44150
9 अप्रैल 48150 44150
8 अप्रैल 43050 46950
7 अप्रैल 43050 46950
6 अप्रैल 43050 46950
5 अप्रैल 43050 46950
4 अप्रैल 42100 46950
3 अप्रैल 42100 46950
2 अप्रैल 42700 46600
1 अप्रैल 42700 46600
31 मार्च 42700 46600
30 मार्च 42700 46600