ग्वालियर में सिटी बस सेवा को मिलेगा बढ़ावा, 60 बसों के लिए प्रदेश मुख्यालय भेजा प्रस्ताव

ग्वालियर. शहर की सड़कों पर यात्री सुविधाएं और बढ़ेंगी अभी ग्वालियर स्मार्ट सिटी डेवलपेंट कॉर्पोरेशन 16 में से 13 सिटी (इंट्रा) बसें चला रही है। अब केंद्र सरकार 5 लाख और उससे ज्यादा आबादी वाले 111 शहरों में अर्बन ग्रीन मोबिलिटी योजना के तहत नई सीएनजी बसें चलाने की तैयारी में है। शहर में भी इसकी शुरूआत हो चुकी है। यहां पर भविष्य को ध्यान में रखकर 60 सिटी बसें चलाने का एक प्रस्ताव प्रदेश के नगरीय आवास एवं विकास विभाग मुख्यालय पहुंचाया जा चुका है। यदि सब कुछ योजना के अनुसार चलता रहा तो पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल के तहत ग्वालियर को 60 सिटी बसें और मिल जाएंगी। इसमें केंद्र सरकार आर्थिक मदद भी देगी, केंद्र सरकार के शहरी कार्य मंत्रालय ने इस योजना को तैयार किया है। वहीं सिटी बस सेवा शुरू होने से ऑटो और टेंपो की संख्या नियंत्रित होगी साथ ही इनसे फैलने वाले प्रदूषण पर भी रोक लगेगी और सड़कों पर लगने वाले जाम से भी राहत मिल सकेगी।

22 सीट की क्षमता होगी बस की

60 बसों की स्वीकृति मिल जाती है तो यह सभी बसें लो फ्लोर होंगी इसके साथ ही एक बस की सीट क्षमता 22 होगी। केंद्र सरकार की उक्त सीएनजी बसें चलाने की योजना के तहत टाटा मोटर्स, अशोक लीलैंड और वॉल्वो जैसी कंपनियों से केंद्र सरकार की बात चल रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि 111 शहरों से डिमांड और सुझाव जाने के बाद दो से तीन साल में बसें आना शुरू हो जाएंगी।