बृजवासी नाश्ता के संचालक राहुल सैनी की सड़क दुर्घटना में मौत
- December 20 2021

ग्वालियर. रविवार की रात 9 बजे शनिचरा चौराहा के बायपास स्थित रॉड गोपी सरदार के ढांबे खाना खने के बाद दोस्तों के चाये पीने के बाद दोस्तों के साथ हौण्डासिटी कार ग्वालियर की आ रहे थे। इसी बीच सामने आ रहे अज्ञात वाहन से दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें राहुल सैनी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी।
बाकी दोस्त एक कार में बैठ कर रायरू की ओर चले गये। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक्सीडेंट रायरू के रास्ते में हुआ है। पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम कराने के लिये भेज दिया और अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज जांच में जुटी हुई है। आपको बता दें कि राहुल सैनी की नाश्ते की दुकान ब्रजवासी नाश्ता के नाम से है।