कोलकाता में चुनाव आयोग के प्रतिबंध के खिलाफ धरना पर बैठी ममता बनर्जी

कोलकाता. पश्चिम बंगाल की सीएम और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी कोलकाता में गांधी प्रतिमा के पास धरना पर बैठ गयी है। ममता बनर्जी के चुनाव प्रचार पर 24 घंटे के लिये पाबंदी लगाये जाने के बाद निर्वाचन आयोग के फैसले के विरोध में शहर के बीचों-बीच धरना पर बैठ गयी है।

धरना व्हीलचेयर पर देने पहुंची ममता

ममता बनर्जी पिछले माह चोटिल होने की वजह व्हीलचेयर पर बैठकर पूर्वांह लगभग 11 बजकर 40 मिनट पर कोलकाता के मायो रोड़ पहुंची और उन्होंने परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास बैठकर धरना शुरू किया है।