टीकाकरण के लिए परेशान हुए निगमकर्मी, सिर्फ 30.55% को ही लग पाए टीके, ऑफलाइन नहीं दी जाएगी वैक्सीन

फ्रंट लाइन वर्करों के टीकाकरण अभियान में बुधवार को ऑफलाइन टीका लगवाने के लिए पहुंचे निगमकर्मी परेशान हुए। अब तक निगम के कर्मचारियों को ऑफलाइन टीके जेएएच में लग रहे थे। इसी काे देखते हुए एक दर्जन से अधिक निगमकर्मी टीका लगवाने पहुंच गए। इस पर अधिकारी ने उन्हें बताया कि निगम के कर्मचारियों को ऑफलाइन टीके बाल भवन में लग रहे हैं। जेएएच में जहां 1008 लोगों को टीके लगने थे लेकिन वहां 45 लोगों को ही टीके लग पाए।
इसी तरह निगम के बाल भवन वाले केंद्र में 336 लोगों में से सिर्फ 58 लोगों को ही टीके लगे। जिले के 13 केंद्रों की 24 बूथ पर 3771 लोगों काे टीके लगाने का लक्ष्य रखा था, लेकिन बुधवार को सिर्फ 1152 फ्रंटलाइन वर्करों को ही टीके लग पाए। यानी बुधवार को महज 30.55% टीकाकरण रहा। सीएमएचओ डॉ. मनीष शर्मा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि जिले में गुरुवार को 13 केंद्रों पर 4 हजार लोगों को टीके लगाए जाएंगे। गुरुवार से अब ऑफलाइन टीके नहीं लगाए जाएंगे।
जेएएच: पुलिस कर्मी को बिना टीका लगवाए लौटना पड़ा
टीकाकरण अभियान में पहले दिन से लिस्ट में गड़बड़ी टीका लगवाने वाले कर्मचारियों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है। प्रवीण और राजेश नामक दो आरक्षक टीका लगवाने के लिए जेएएच पहुंचे। उन्होंने अपनी आईडी दिखाई। पोर्टल पर उनका नाम जेएएच के कर्मचारी ने अंकित किया तो पोर्टल पर आया कि उक्त व्यक्ति को टीका लग गया है।
आरक्षक बोला कि मुझे तो टीका लगा ही नहीं है। जेएएच कर्मचारी ने जब मोबाइल नंबर दिखाया तो आरक्षक बोला यह मोबाइल नंबर तो वह काफी पहले बंद कर चुका है। पता चला कि यह नंबर दूसरे आरक्षक को अलॉट हो गया है और टीका उसको लग गया है। अंत में पुलिसकर्मी को बिना टीका लगवाए ही वापस लौटना पड़ा।