08 एकड़ जमीन पर 50 दिन तक लगेगा मेला, वाहनों की खरीद पर रोड टैक्स में छूट है सबसे बड़ा आकर्षण

देश के साथ विदेश में भी चर्चित ग्वालियर का श्रीमंत माधवराव सिंधिया व्यापार मेला वर्ष 2021 में भी लगने जा रहा है। जैसा अभी तक विचार है इस बार भी यह मेला 108 एकड़ जमीन पर 50 दिन तक चलेगा। जैसा अभी माना जा रहा है 30 जनवरी को सीएम इसका शुभारंभ करने जा रहे हैं। व्यापारियों को सिर्फ लिखित कार्यक्रम आने का इंतजार है। ग्वालियर व्यापार मेले का सबसे बड़ा आकर्षण यहां के ऑटो मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर होते हैं। वाहनों की खरीद पर रोड टैक्स में 50 फीसदी तक की छूट के अलावा कंपनियां भी अलग-अलग तरह के ऑफर देती हैं। इससे एक वाहन पर 4 से 5 हजार रुपए की बचत हो जाती है।

सिंधिया ने लड़कर दिलाई थी छूट

मेले का आकर्षण ऑटो मोबाइल कारोबार इसी पर निर्भर करता है कि प्रदेश सरकार कितनी छूट रोड टैक्स पर देती है। इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है। बीते वर्ष 2019-2020 के व्यापार मेला में सबसे ज्यादा माथा पच्ची रोड टैक्स में छूट पर हुई थी। तब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी और कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के कई बार पत्र लिखने के बाद तत्कालीन सीएम कमलनाथ ने छूट दी थी। इस बार मेला अभी लगा भी नहीं है फिर भी सीएम ने वाहन खरीद पर 50 फीसदी रोड टैक्स की छूट की ओर इशारा कर दिया है। ऐसे समझे यदि एक लाख की गाड़ी खरीदते हैं तो 7 फीसदी रोड टैक्स देना होता है जो 7 हजार रुपए होगा, लेकिन 50 फीसदी की छूट मिलने पर 3500 रुपए का फायदा वाहन खरीदने वाले को होगा।

आठ राज्यों के साढ़े तीन हजार व्यापारी हैं मेले की शान

ग्वालियर व्यापार मेला को यूं ही देश के चर्चित मेला का दर्जा नहीं मिला है। यहां 108 एकड़ जमीन पर 3500 से अधिक दुकानें लगती हैं। 1200 दुकानें मेला प्राधिकरण की पक्की बनी है। इसके अलावा मैदान और फुटपाथ पर भी बाजार सजता है। वर्ष 2019-2020 का मेला 61 दिन तक चला था। इस बार भी 50 दिन तक मेला को खींचने का प्रयास किया जा रहा है। व्यापारियों ने मेला में हलचल तेज कर दी है। जल्द ही लिखित आदेश और औपचारिक उद्घाटन का इंतजार है।

व्यापारी तैयार हैं

हम व्यापारी मेला शुरू करवाने के लिए तैयार हैं। हर स्तर पर बात चल रही है। मेला शुरू होने के लिए अब आश्वासन मिल गया है। 30 जनवरी को सीएम शिवराज सिंह और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया मेला का शुभारंभ करेंगे। कोशिश रहेगी मेला 50 दिन तक चले।

महेन्द्र भदकारिया

अध्यक्ष, व्यापार मेला व्यापारी संघ ग्वालियर