लायंस क्लब व बीआईएमआर हॉस्पिटल के शिविर में 900 लोगों का चेकअप, 290 आयुष्मान कार्ड बनाए
लायंस क्लब ग्वालियर ने बीआईएमआर हॉस्पिटल के सहयोग से रविवार को थाटीपुर स्थित दशहरा मैदान में मल्टी सुपर स्पेशलिटी परामर्श जांच शिविर आयोजित किया। शिविर में 900 से ज्यादा मरीजों का चेकअप कर उन्हें नि:शुल्क दवा दी गई। शिविर में 290 आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए।
शिविर के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया, पूर्व मंत्री माया सिंह, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल थे। अध्यक्षता लायंस क्लब के अध्यक्ष अंकित माहेश्वरी ने की। स्वागत भाषण सह प्रांतपाल सुनील गोयल ने दिया। कार्यक्रम संयोजक रवि हरलालका ने शिविर के बारे में बताया।
श्री सिंधिया ने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य की चिंता करने से बड़ा कोई पुनीत कार्य नहीं होता। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभराम चौधरी ने कहा कि कोरोनाकाल में भी हमारे डॉक्टरों और स्वास्थ्य अमले ने बेहतर कार्य किया है। बीआईएमआर के ट्रस्टी गोविंद देवड़ा ने कोरोना काल में किए गए कार्यों के बारे में बताया।
इस अवसर पर श्री सिंधिया ने शिविर में मरीजों को देखने आए डॉक्टर्स का सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन लवी खंडेलवाल तथा आभार लायंस क्लब के सचिव आरके पारीख ने व्यक्त किया। ईसीजी,ब्लड शुगर,कैंसर मेमोग्राफी,ब्लड प्रेशर की जांच नि:शुल्क की गई। कार्यक्रम में कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, रामकरण पारख, संदीप जैन, अशोक ठाकुर, जगदीश मित्तल उपस्थित थे।
इन डॉक्टर्स ने दी सेवाएं: डॉ. अभिषेक चौहान, डॉ. आशीष चौहान, डॉ. सौरभ गुप्ता, डॉ. गौरव अग्रवाल, डॉ. दीपांशु शर्मा, डॉ. अरुण सिंह भदौरिया, डॉ. रोहित खंडेलवाल, डॉ. कुंदन बसैरिया, डॉ. पवन शुक्ला, डॉ. सुनील शर्मा, डॉ. किश्वर सुल्ताना, डॉ. एसी बंसल, डॉ. दीपांशु सिंघल, डाॅ. अभिषेक बोहरे, डॉ. प्रतीक जैन प्रमुख हैं।