दिसंबर में रिकॉर्ड 58 हजार सैंपल जांचे, शुरू के 58 हजार सैंपल जांचने में लगे थे 130 दिन

दिसंबर में शहर में रिकाॅर्ड 58510 सैंपलों की जांच की गई। यह आंकड़ा इसलिए भी कई मायनों में खास हैं क्योंकि शुरुआती 58 हजार सैंपलों की जांच करने में कुल 130 दिन लग गए थे। जबकि दिसंबर के मात्र 31 दिन में ही 58395 सैंपलों की जांच की गई।

संक्रमण दर दिसंबर में लगभग ढाई प्रतिशत रही, लेकिन शुरुआती 130 दिन में हुई जांच में संक्रमण दर 3.92 रही थी। हालांकि इन 130 दिनों में कोरोना के चलते केवल 18 लोगों की ही मौत हुई थी, लेकिन दिसंबर माह में 25 कोविड मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

आठ राज्य ऐसे जहां एक्टिव केस ग्वालियर से भी कम

ग्वालियर में भले ही कोरोना संक्रमण के मामले कम हैं, फिर भी यहां संक्रमण की मार कई प्रदेश और केंद्र शासित प्रदेश से ज्यादा है। कुल आठ प्रदेश (दादर एंड नगर हवेली, दमन-दीव, अंडमान एंड निकोबार मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, लद्दाख और नागालैंड) ऐसे हैं, जिनमें न केवल कुल संक्रमितों की संख्या बल्कि एक्टिव केसों की संख्या (31 दिसंबर तक) भी ग्वालियर से कम है। हालांकि सिक्किम में कुल संक्रमितों की संख्या ग्वालियर से कम है, लेकिन एक्टिव केस ग्वालियर से ज्यादा हैं।

पहले 317 सैंपलों में 19 थे संक्रमित, अब 1182 में 21

शहर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम हो रहे हैं। शुक्रवार को शहर की विभिन्न लैब में कुल 1182 सैंपलों की जांच हुई, जिसमें केवल 21 लोग पाॅजिटिव निकले। संक्रमितों की इससे कम संख्या 11 जुलाई यानी 173 दिन पहले रही थी, तब कुल 317 सैंपलों की जांच हुई थी और 19 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी।