सिंधिया बोले- मेला लगेगा और राेड टैक्स में 50% की छूट के लिए प्रयास करूंगा

भाजपा नेता और राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर व्यापार मेला जल्द लगेगा। मेले में बिकने वाले वाहनाें पर रोड टैक्स में 50 फीसदी की छूट दिलाने के लिए भी प्रयास करूंगा। इसके लिए मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात करुंगा। सिंधिया ने यह आश्वासन जयविलास पैलेस में उनसे मिलने पहुंचे कैट और मेला कारोबारियों के प्रतिनिधि मंडल से कही।
प्रतिनिधि मंडल में शामिल कैट के प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र जैन, मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र भदकारिया, महामंत्री महेश मुदगल और ऑटोमोबाइल व्यवसायी संघ के अध्यक्ष हरिकांत समाधिया आदि ने श्री सिंधिया को बताया कि यदि मेले में छूट मिलती है तो पिछले साल की तुलना में कारोबार ज्यादा होगा।
उधर मप्र चेंबर आफ कॉमर्स के संयुक्त अध्यक्ष प्रशांत गंगवाल, मानसेवी सचिव डाॅ. प्रवीण अग्रवाल और कोषाध्यक्ष वसंत अग्रवाल ने सिंधिया से मुलाकात कर व्यापार और उद्योग में आ रही समस्याओं के बारे में बात की। उन्होंने इस विषय पर चर्चा के लिए श्री सिंधिया को चेंबर में आमंत्रण दिया।
श्री सिंधिया ने सुपर स्पेशलिटी हाॅस्पिटल में आग के दाैरान मरीज़ों की जान बचाने वाले डाॅक्टर, वार्ड बॉय और नर्सेज का सम्मान किया। इससे पहले श्री सिंधिया ने जय विलास पैलेस में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. प्रभुराम चौधरी, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, भाजपा नेताओं एवं आमजन से मुलाकात की।