15 जनवरी से लगेगा ग्वालियर व्यापार मेला

ग्वालियर व्यापार मेला 15 जनवरी से लगेगा, मंगलवार को मेला कारोबारी व कैट पदाधिकारियों से मुलाकात के बाद प्रदेश के एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने यह भरोसा दिया। प्रतिनिधिमंडल ने सकलेजा से भोपाल में मुलाकात की थी इस दौरान तय हुआ कि मेला 15 जनवरी से लगेगा। वहीं व्यापारियों ने मंत्री के सामने आश्वासन दिया कि मेला में कोविड गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। इस दौरान कैट के प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र जैन, मेला महासंघ के अध्यक्ष महेंद्र भदकारिया, सचिव महेश मुदगल, भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर सहित 25 लोग मौजूद थे।
चर्चा के दौरान मंत्री श्री सकलेचा ने कहा कि हम मेले में दुकानें कम नहीं करेंगे जितनी दुकानें अब तक लगती आ रही है उतनी ही दुकानें लगाने की अनुमति रहेगी। मंत्री ने कहा कि हर दुकानदार कोविड गाइडलाइन का पालन जरूर करें। वहीं व्यापारियों से मेले को लेकर चर्चा हुई है और हम कोशिश कर रहे है कि 15 जनवरी से मेले का आयोजन कराया जाए। मेला पहले के स्वरूप में ही लगाया जाएगा और दुकानों की संख्या में कोई कमी नहीं की जाएगी।
कोशिश कर रहे है कि मेले में रोड टैक्स छूट भी मिले
प्रदेश के एमएसएमई मंत्री से मेले को लेकर पूरी बात हो चुकी है और 15 जनवरी से मेला आयोजित होगा। हम कोशिश कर रहे है कि मेले में रोड टैक्स छूट भी मिल जाए ताकि मेले का कारोबार पिछली बार की तरह रहे।