ग्वालियर में कोरोना से 2 की मौत, 122 नए मरीज मिले

ग्वालियर. शहर में लगातार चौथे दिन संक्रमितों की संख्या 100 के पार रही, शुक्रवार को कुल 1896 सैंपल की जांच में कुल 122 लोग संक्रमित निकले इसके अलावा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान चार लोगों की मौत हो गई इनमें से ग्वालियर के मोहन सिंह और जनक सिंह शामिल है। बाकी दो लोगों में श्योपुर की गुड्डी आदिवासी और रवीना शामिल है।
73 कोरोना संक्रमितों की अस्पताल से छुट्टी हुई
122 संक्रमित में से जीआरएमसी की वायरोलॉजिकल लैब की जांच में 53, जिला अस्पताल की जांच में 36 और निजी लैब की जांच में 33 लोग संक्रमित निकले। वहीं शुक्रवार 73 कोरोना संक्रमितों की अस्पताल से छुट्टी हुई। अब तक 11,877 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच चुके है। जिले में संक्रमितों की संख्या 14854 हो गई है जबकि कोरोना संक्रमण के कारण अब तक 247 लोग अपनी जान गंवा चुके है।