उप चुनाव के परिणाम घोषित-ग्वालियर से प्रद्युम्न सिंह तोमर, पूर्व से डॉ. सतीश सिकरवार एवं डबरा से सुरेश राजे विजयी

ग्वालियर ग्वालियर जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 15-ग्वालियर, 16-ग्वालियर पूर्व एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 19-डबरा (अजा) में हुए उप चुनाव के परिणाम मंगलवार को घोषित किए गए। ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव की मतगणना के बाद भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार प्रद्युम्न सिंह तोमर विजयी घोषित किए गए। ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. सतीश सिंह सिकरवार विजयी रहे। विधानसभा क्षेत्र डबरा (अजा) से कांग्रेस के प्रत्याशी सुरेश राजे जीते हैं। तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतों की गिनती मंगलवार को यहाँ एमएलबी कॉलेज में की गई। इसके बाद संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा परिणाम घोषित कर विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए।
भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी इंडियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार श्री सुनील शर्मा को 33 हजार 123 मतों से पराजित किया।कुल 96 हजार 27 और श्री सुनील शर्मा को 62 हजार 904 मत प्राप्त हुए।
ग्वालियर पूर्व से
कांग्रेस के डॉ. सतीश सिकरवार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी के मुन्नालाल गोयल को 8 हजार 555 मतों से हराया।
डबरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से
कांग्रेस के प्रत्याशी सुरेश राजे ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती इमरती देवी को 7 हजार 633 मतों से पराजित किया। श्री सुरेश राजे को 75 हजार 689 एवं श्रीमती इमरती देवी को 68 हजार 56 मत प्राप्त हुए।