पीएम मोदी के स्वागत के लिए भोपाल तैयार, राज्य सिकल सेल मिशन के पायलट प्रोजेक्ट का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी

भोपाल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में 15 नवंबर को भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित होने वाले जनजातीय गौरव दिवस समारोह में आदिवासी मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा विशिष्ट अतिथि के तौर पर आमंत्रित किए जा रहे हैं। क्रांतिकारी अमर शहीद बिरसा मुंडा की जयंती पर आयोजित इस समारोह में मंच पर राज्यपाल मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा 13 आदिवासी नेता मौजूद रहेंगे। स्वागत भाषण केंद्रीय पंचायत राज राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते देंगे। मंच पर पहली पंक्ति में शिवराज सरकार में मंत्री बिसाहूलाल सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, विजय शाह और मीना सिंह तथा दूसरी पंक्ति में पूर्व मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे, गजेंद्र सिंह पटेल, सांसद दुर्गादास उईके, हिमाद्री संपतिया उईके, सुमेर सिंह सोलंकी व अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाबर बैठेंगे। अन्य नेताओं के नाम पर भी विचार चल रहा है। इस आयोजन के बाद मोदी वर्ल्ड क्लास हबीबगंज रेलवे स्टेशन का लोकार्पण भी करेंगे।

इन घोषणाओं की तैयारी

इसआयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य सिकल सेल मिशन के पायलट प्रोजेक्ट का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह कार्यक्रम के दौरान सामुदायिक वनों के प्रबंधन के अधिकार ग्राम सभाओं को सौंपे जाने की घोषणा करेंगे। साथ ही अनुसूचित जनजाति साहूकार एक्ट लागू किया जाएगा। सोलर ऊर्जा के उपयोग को प्रोत्साहन देने राज्य सरकार ऊर्जा साक्षरता मिशन प्रारंभ करने जा रही है।

15 नवंबर को सामान्य अवकाश घोषित

राज्य सरकार ने बिरसा मुंडा की जयंती पर 15 नवंबर को सामान्य अवकाश घोषित करने के आदेश जारी कर दिए हैं। पूर्व में इस दिन ऐच्छिक अवकाश रहता था।

सीसीटीवी कैमरों से बढ़ाई गई निगरानी

भोपाल में 30 हजार आदिवासियों के लिए 150 से ज्यादा स्कूलों, हॉस्टलों की व्यवस्था की जा रही है। पुलिस कंट्रोल रूम में अभी से सीसीटीवी कैमरों से मॉनिटरिंग बढ़ा दी है। जंबूरी मैदान और बरकतउल्ला विश्वविद्यालय तक हर घंटे पेट्रोलिंग शुरू कर दी है।

जंबूरी में चार, बीयू में बनेंगे तीन हेलीपैड

पीएम के कार्यक्रमों को लेकर जंबूरी मैदान में चार हेलीपैड बनाए जा रहे हैं। जबकि बीयू में तीन हेलीपैड होंगे। यहां से पीएम कार से हबीबगंज स्टेशन जा सकते हैं।