सिंधिया का सरकार में दबदबा, एडीजी ग्वालियर नहीं ले पा रहे चार्ज

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का सरकार में दबदबा कायम है, सिंधिया ने पहले अपने समर्थकों को निगम मंडल का अध्यक्ष बनवाया और अब प्रशासन में उनका दखल देखने को मिला है। खासकर ग्वालियर चंबल में उनकी सहमति के बिना ना तो कोई अधिकारी हटाया जा रहा है और ना ही सरकार किसी को अपनी मर्जी से पदस्थ कर पा रही है।
हाल ही में वरिष्ठ पुलिस अफसरों के प्रमोशन हुए और उनकी नई पोस्टिंग की गई। गृह विभाग में पदस्थ आईजी रैंक के अधिकारी श्रीनिवास वर्मा को प्रमोट कर एडीजी ग्वालियर बनाया गया। आदेश मिलने के बाद वे तत्काल मंत्रालय में गृह सचिव के पद से रिलीव हो गए, लेकिन उन्हें अभी तक नई पदस्थापना का चार्ज नहीं मिला है। सुना है कि महाराजा की सहमति के बिना यह आदेश हुआ था। लिहाजा वर्मा अधर में लटक गए हैं। उनकी जगह मंत्रालय में आईपीएस अफसर गौरव राजपूत ने चार्ज ले लिया है। वर्मा को नए पद का चार्ज नहीं मिला तो वे छुट्टी पर चले गए हैं।