MP में 24 IPS का ट्रांसफर

भोपाल. राज्य सरकार ने मंगलवार देर रात 24 आईपीएस अफसरों के तबादला आदेश जारी किए। इसमें भोपाल के एडिशनल सीपी इरशाद वली को प्रभारी आईजी ग्रामीण जोन भोपाल का जिम्मा दिया गया है। सचिन अतुलकर को एडिशनल सीपी भोपाल बनाया गया है। इसी तरह आरके हिंगणकर को इंदौर एडिशनल सीपी बनाया गया है। यह दोनों अपने-अपने शहर के डीआईजी कहलाएंगे, दोनों पुलिस कमिश्नर को रिपोर्टिंग करेंगे। बता दें कि 9 दिसंबर को दोनों शहरों में कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद से कई पद खाली थे। अब इन्हीं पदों पर अधिकारियों को पदस्थ किया गया है। एडिशनल सीपी इरशाद वली को हटाने के पीछे की वजह उनका प्रमोशन है। वह 30 दिसंबर को होने वाली डीसीपी में प्रमोट होकर आईजी हो जाएंगे।

भोपाल-इंदौर को यह अधिकारी मिले
राकेश गुप्ता आईजी, इंदौर (देहात जोन)
इरशाद वली प्रभारी आईजी, भोपाल (देहात)
संजय तिवारी प्रभारी आईजी, गुप्तवार्ता, मुख्यालय
आरके हिंगणकर एसीपी (अपराध व मुख्यालय) इंदौर
मिथलेश कुमार शुक्ला डीआईजी रीवा रेंज
सचिन अतुलकर एसीपी (कानून, व्यवस्था) भोपाल
अतुल सिंह सेनानी 7वीं वाहिनी भोपाल
महेश चंद्र जैन डीसीपी (ट्रैफिक) इंदौर
निमिष अग्रवाल डीसीपी (क्राइम) इंदौर
राजेश कुमार सिंह डीसीपी जोन-4 इंदौर
विनीत कुमार डीसीपी( मुख्यालय) भोपाल
धर्मेंद्र सिंह भदौरिया डीसीपी (जोन-3) इंदौर
विजय खत्री डीसीपी (जोन-4) भोपाल
भगवत सिंह बिरदे एसपी, इंदौर देहात
किरणलता केरकेट्टा एसपी, भोपाल देहात
रियाज इकबाल डीसीपी (जोन-3) भोपाल
संपत उपाध्याय डीसीपी( जोन-2) भोपाल
आशुतोष बागरी सेनानी 17वीं वाहनी, भिण्ड
रजत सक्लेचा डीसीपी( आमसूचना-सुरक्षा) इंदौर
अमित तोलानी डीसीपी (जोन-1) इंदौर
अमित कुमार डीसीपी( अपराध) भोपाल
हंसराज डीसीपी (ट्रैफिक) भोपाल
श्रद्धा तिवारी डीसीपी (जोन-4) भोपाल
विजय भागवानी डीसीपी(आमसूचना- सुरक्षा) भोपाल