फूलबाग चौराहा पर भाजयुमो ने कमलनाथ का किया पुतलादहन

ग्वालियर. बुधवार की शाम को फूलबाग चौराहा पर 4 बजे भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्त्ताओं ने कांग्रेस नेता कमलनाथ द्वारा दिये गये बयान के विरोध में सेकड़ों कार्यकर्त्ताओं ने एकत्र होकर नारेबाजी की। कमलनाथ ने पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की महिला प्रत्याशी की चुनावी सभा में एक विवादित बयान दिया था जिसको लेकर कमलनाथ को काफी विरोध का सामना करना पड़ा था।

जिसके बाद उन्हें काफी विरोध का सामना करना पड़ा था इसके बाद उन्हें सफाई देनी पड़ी थी। इसके उपरांत भाजयुमो नेता निर्दोष शर्मा के आव्हान पर कमलनाथ के पुतले को कार्यसमिति सदस्य जयप्रकाश राजौरिया ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को पुतले का आग लगाई। इस मौके पर राजू सेंगर, जयप्रकाश राजौरिया और निर्दोष शर्मा के भाजयुमो कार्यकर्त्ता मौजूद रहें।