रानी लक्ष्मीबाई कोई वीरांगना नहीं थी, अपने बच्चे को लेकर झांसी से भागी थी और ग्वालियर में आकर आत्महत्या की थी- फूलसिंह बरैया

ग्वालियर. भांडेर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी फूलसिंह बरैया ने झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का उपहास उड़ाते हुए विवादित टिप्पणी दी। फूलसिंह बरैया के पिछे लगे होर्डिंग में साफ उल्लेख है कि 9 अक्टूबर 2015 में मेला ग्राउंड में आरक्षण समर्थक महारैली कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। जहां हजारों लोगों को संबोधित करते हुए कह रहे है कि रानी लक्ष्मी बाई कोई वीरांगना नहीं थी, वो तो अपने बच्चे को लेकर झांसी से भागी थी। ग्वालियर में आकर उन्होंने आत्महत्या की थी ऐसे में लक्ष्मीबाई को वीरांगना नहीं कहा जाना चाहिए।
सवर्ण समाज में खासा आक्रोश
फूलसिंह बरैया के अमर्यादित विवादित टिप्पणी दी के वायरल होने के बाद सवर्ण समाज में खासा आक्रोश देखा गया। ग्वालियर-चंबल अंचल के साथ ही प्रदेशभर में बरैया के पुतले जलाए गए व अन्य ढंग से भी विरोध प्रदर्शन किया गया। वहीं बरैया के वायरल वीडियो की जांच कर अयोग को भेजी है।