कर्नाटक संकट: SC ने टाली सुनवाई, कहा- आज फ्लोर टेस्ट नहीं हुआ तो कल देखेंगे

कर्नाटक में जारी सियासी संकट के बीच मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अगर आज विधानसभा में फ्लोर टेस्ट नहीं हो पाता तो हम कल यानी बुधवार को मामले की सुनवाई करेंगे. इसके जवाब में बागी विधायकों की तरफ से मुकुल रोहतगी ने कोर्ट से अपील की कि आज ही मामले को सुन लीजिए. स्पीकर रमेश कुमार रोज हमें मध्यरात्रि तक अलग-अलग प्रोग्राम देकर परेशान कर रहे हैं. इसपर स्पीकर के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि विश्वास मत 18 जुलाई को आया. इसपर चर्चा चल रही. बीच में वोटिंग कैसे कर दें? उन्होंने कहा कि सरकार को गिरना है तो आज गिरे या कल. इसपर कोर्ट ने कहा कि ये हम नहीं तय करेंगे. कोर्ट ने कहा कि स्पीकर आशावादी हैं कि चर्चा आज पूरी हो जाएगी. लिहाजा बुधवार को सुनवाई होगी.

कर्नाटक में जारी सियासी संकट के बीच मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अगर आज विधानसभा में फ्लोर टेस्ट नहीं हो पाता तो हम कल यानी बुधवार को मामले की सुनवाई करेंगे. इसके जवाब में बागी विधायकों की तरफ से मुकुल रोहतगी ने कोर्ट से अपील की कि आज ही मामले को सुन लीजिए. स्पीकर रमेश कुमार रोज हमें मध्यरात्रि तक अलग-अलग प्रोग्राम देकर परेशान कर रहे हैं. इसपर स्पीकर के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि विश्वास मत 18 जुलाई को आया. इसपर चर्चा चल रही. बीच में वोटिंग कैसे कर दें? उन्होंने कहा कि सरकार को गिरना है तो आज गिरे या कल. इसपर कोर्ट ने कहा कि ये हम नहीं तय करेंगे. कोर्ट ने कहा कि स्पीकर आशावादी हैं कि चर्चा आज पूरी हो जाएगी. लिहाजा बुधवार को सुनवाई होगी.