कर्नाटक LIVE: 18 जुलाई को होगा कुमारस्वामी सरकार का शक्ति परीक्षण

कर्नाटक का सियासी नाटक थमने का नाम नहीं ले रहा है. राज्य में राजनीतिक उथलपुथल का आज 10वां दिन है. मुंबई के रेनसां होटल में ठहरे कांग्रेस के 14 बागी विधायक पार्टी आलाकमान के साथ समझौते को तैयार नहीं हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने सीएम एचडी कुमारस्वामी का इस्तीफा मांगा है. बीजेपी नेता येदियुरप्पा ने कहा है कि सरकार के पास बहुमत नहीं है और उसे तुरंत इस्तीफा देना चाहिए.

6 जुलाई से जारी है राजनीतिक ड्रामा

कर्नाटक में ये सियासी ड्रामा 6 जुलाई को शुरू हुआ था जब कांग्रेस के दर्जन भर विधायकों ने स्पीकर को इस्तीफा दे दिया था. इस्तीफा देने वाले विधायकों में विधायक रमेश जरकीहोली, बीसी पाटिल, महेश कुमतल्ली, प्रताप गौड़ा पाटिल, शिवराम हेब्बर, सुब्बा रेड्डी और एस विश्वनाथ, नारायण गौड़ा, मलिंगा रेड्डी, सौम्य रेड्डी, एन मुनीरत्न, एसटी सोमशेखर और विरथी बासवराज और के गोपालैय्या शामिल हैं. इसके बाद जेडीएस के तीन विधायकों ने भी इस्तीफा दे दिया. कांग्रेस नेतृत्व इन विधायकों को मनाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन ये मानने को तैयार नहीं है. इन विधायकों के इस्तीफे को स्पीकर ने स्वीकार नहीं किया है.