अग्निशमन सुरक्षा के तहत जिला प्रशासन एवं पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सील हुए शहर के कोचिंग संस्थान

पियूष शिवहरे/इमरान गौरी/महिमा न्यूज़,ग्वालियर। जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने किया कोचिंग संस्थानों का आकस्मिक निरीक्षण कर
सुरक्षा इंतजामों के प्रति लापरवाह कोचिंग संस्थानों को अग्निशमन यंत्र ना होने के कारण सील्ड करे व अग्निशमन सुरक्षा के साथ-साथ जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने

सूरत हादसे के बाद प्रशासन ने 3 दिन में 28 कोचिंग सेंटरों को सील किया। जिला प्रशासन द्वारा दी गई चेतावनी के बाद भी कोचिंग संचालक बच्चों की सुरक्षा के प्रति गंभीर नहीं है इसी वजह से दिनांक 27 मई 2019 को 14 कोचिंग सेंटर ग्वालियर में सील करे गए।कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी के निर्देश पर शहर में संचालित विभिन्न कोचिंग संस्थानों की आज आकस्मिक जांच की तथा सुरक्षा इंतजामों की अनदेखी किये जाने पर के लिहाज से अग्निशमन यंत्र सहित सभी जरूरी व्यवस्थायें सुनिश्चित करने की कड़ी चेतावनी दी है ।

कोचिंग संस्थानों की जांच के लिए गठित दल द्वारा कौटिल्य एकेडमी व आर.ए इंस्टीट्यूट को आज जिला प्रशासन एवं थाना पड़ाव पुलिस द्वारा सील करने की

कार्रवाई की गई। जांच दल ने सभी नोटिस जारी कर अग्निशमन यंत्र सहित सुरक्षा के सभी जरूरी इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं । इसके अलावा सभी संस्थानों को कक्षाओं के प्रवेश द्वारों की चौड़ाई बढ़ाने के निर्देश भी संस्थान संचालकों को जांच की कार्यवाही के दौरान दिये गये । [5/28, 9:15 AM] Piyush Shivhare(Editor): वही थाटीपुर क्षेत्र में भी जिला प्रशासन एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार सुबह कोचिंग सेंटरों के शटर उठते ही क्लास शुरू के साथ ही एसडीएम ने अपनी टीम के साथ फायर सेफ्टी की जांच करने जा पहुंची सुबह एसडीएम पुष्पा पुषाम, तहसीलदार एनपी गुप्ता को देख कोचिंग संचालकओ में हड़कंप मच गया। सभी कोचिंग संचालक फायर सेफ्टी का इंतजाम करने के लिए कार्रवाई करने गई टीम से समय मांगा। समय मांगने पर एसडीएम ने कहा कि तीन दिन में कुछ नहीं कर सके तो अब क्या करेंगे इसके बाद नागाजी डिफेंस अकैडमी, बालाजी स्टेनो, राकेश यादव की मैथ्स कोचिंग, गर्ग
खान सर की रेलवे कोचिंग क्लासेस, नवनिर्माण एकेडमी की मैथ क्लासेस, श्री गुरु डिफेंस एकेडमी, चाणक्य अकैडमी अकैडमी सील करने की कार्रवाई की गई।

 Piyush Shivhare(Editor): खुशी टावर में संचालित कौटिल्य एकेडमी व आर.ए इंस्टीट्यूट पर कार्रवाई की गई। जिस बिल्डिंग में कौटिल्य एकेडमी व आर.ए इंस्टीट्यूट संचालित हो रहा था उसमें फायर सेफ्टी सिस्टम का स्टॉल नहीं हुआ था जब कार्रवाई करने गई टीम द्वारा संचालक से भवन की फायर एनओसी मांगी गई तो वहां भी नहीं दिखा सके इसके साथ ही जिन कमरों में क्लास संचालित हो रही थी उसमें बैक डोर भी नहीं था पर भवन में एबीसी सिलेंडर लगे हुए थे जबकि उस बिल्डिंग में चल रही इंग्लिश कोचिंग क्लास को सील नहीं किया गया तर्क था कि जिस रूम में क्लास चल रही थी उसमें दो गेट हैं चौथी मंजिल पर चल रही क्लास रूम में बनी रसोई में घरेलू गैस सिलेंडर रखा था। पड़ाव थाना क्षेत्र के एमएलबी कॉलोनी में कार्रवाई करने गई टीम में तहसीलदार सूर्यकांत त्रिपाठी, पड़ाव थाना प्रभारी अनिल सिंह भदौरिया, सहायक फायर अधिकारी देवेंद्र जखनिया, राजस्व निरीक्षक संजय अंगरैया, पटवारी राम लखन भदोरिया व जितेंद्र यादव कार्रवाई करने पहुंचे।कोचिंग संस्थानों के संचालकों को चेतावनी भी दी गई है कि यदि जरूरी सुरक्षा इंतजाम नहीं किये गये तो उनके संस्थान को बंद करने की कार्यवाही की जायेगी। थाना पड़ाव क्षेत्र के एमएलबी कॉलोनी में हुई इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अनिल सिंह भदौरिया व उनकी पूरी टीम विशेष रूप से शामिल रही।

इन्होंने कहा-

जिन कोचिंग संस्थानों में कमियां मिली ही है उन्हें सील किया गया है कलेक्टर के निर्देश पर सभी कोचिंग छात्रावासों का निरीक्षण किया जा रहा है जहां भी कमियां मिल रही है उन संस्थानों को सील कर रहे हैं हमारा प्रयास बच्चों को सुरक्षित और पढ़ाई के अनुकूल परिस्थितियां मोहिया कराना सोमवार को सुबह और शाम को अलग क्षेत्रों में कार्रवाई कर संस्थानों को सील किया गया है आगे भी सरकार की कार्रवाई जारी रहेगी।

संदीप केरकेट्टा (ए.डी.एम)

 

 

Mahima News Live 24x7


Mahima News Media Group


Mahima Express Media Group