समाज में महिला व पुरुष का स्थान एक समान हो-एसपी नवनीत भसीन

इमरान गोरी/पियूष शिवहरे,
महिमा न्यूज़,ग्वालियर। जिले में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर नवनीत भसीन के आदेश अनुसार महिला सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान प्रारंभ किया गया है जिसके तहत ग्वालियर पुलिस महिला अधिकारियों एवं जुड़े शिक्षकों द्वारा
जिले के गर्ल्स स्कूलों में जाकर बालिकाओं को पुलिस द्वारा चलाई जा रही
महिला सुरक्षा योजनाओं के साथ सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक ग्वालियर नवनीत भसीन के निर्देशानुसार ग्वालियर पुलिस द्वारा अब झुग्गी झोपड़ी बस्तियों व स्कूलों में बच्चियों को विपरीत
परिस्थितियों में अपने आप को सुरक्षित रखने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है वह उनको समझाया जा रहा है कि गुड टच और बैड टच क्या है बच्चियों को समझाए व
जागरूकता अभियान के तहत ट्रेनिंग भी दी जा रही है कि यदि किसी लड़के के द्वारा उन्हें परेशान किया जाता है तो किस तरह से वह उसका डटकर बिना डरे सामना कर सकती हैं उसकी शिकायत गुप्त रूप में पुलिस से भी कर सकती हैं इसके साथ ही उन्हें सेल डिफेंस की ट्रेनिंग भी दी जा रही है वह पंपलेट बांटकर उनसे पुलिस के नंबर साझा भी किए जा रहे। आज आज गुरुवार को ज्ञान मंदिर स्कूल कंपू ने बच्चियों को ट्रेनिंग दी गई वह नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उन्हें समझाया गया कि यदि किसी के द्वारा उन्हें परेशान किया जाता है तो उसका टोटका बिना डरे कैसे सामना करना है उसकी शिकायत पुलिस से किस प्रकार करनी है इसके साथ ही बच्चियों को जोड़ो का प्रशिक्षण भी दिया गया जिसे अपना सेल्फ डिफेंस कर सकें इसके साथ ही बच्चियों को समझाया गया कि सोशल मीडिया पर कैसे सतर्क रहना है वह किसी अनजान व्यक्ति से अपनी निजी जानकारी साझा नहीं करनी है। इस कार्यक्रम के दौरान ज्ञान मंदिर स्कूल के संचालक अमन चौधरी विशेष रूप से मौजूद रहे साथ ही बेटी है तो कल है सामाजिक संस्थान के संस्थापक वंदनाभूपेंद्र प्रेमी,सामाजिक कार्यकर्ता मुजीब खान,महिमा न्यूज़ से इमरान गोरी महिमा न्यूज़ के संपादक पियूष शिवहरे,महिला सेल प्रभारी सुरुचि शिवहरे विशेष रूप से मौजूद रहे।
इन्होंने कहा-
एसपी श्री नवनीत भसीन ने महिमा न्यूज को बताया कि
ग्वालियर पुलिस द्वारा महिला सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान के तहत छोटी बच्चियों को बच्चों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बच्चे बच्चों को यह समझाया जा रहा है कि गुड टच बैड टच क्या होता है व समाज में महिला पुरुष का स्थान एक समान होना चाहिए। इस कार्यक्रम के दौरान उन्हें जूड़ो का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है जिससे वह अपना सेल्फ डिफेंस कर सके व हमारे महिला पुलिस अधिकारियों द्वारा उन्हें प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। महिला पुलिस अधिकारी उन बच्चों से सीधा संवाद करती हैं व उन्हें जागरूक करती हैं इसी तरह से पूरा कार्यक्रम रखा गया है जिससे छोटी बच्चियों के साथ हो रहे अपराधों में अंकुश लगाया जा सके।
नवनीतभसीन
(एस.पी. ग्वालियर)
Mahima News Live 24x7
Mahima News Media Group
Mahima Express Media Group
Rajyakram News Live 24x7
Rajyakram News Media Group