ग्वालियर पुलिस ने प्रारम्भ किया महिला सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान

ईमरान गौरी/पियूष शिवहरे,महिमा न्यूज़,ग्वालियर। जिले में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर नवनीत भसीन के निर्देशानुसार महिला सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान प्रारम्भ किया गया है। जिसके तहत ग्वालियर पुलिस की महिला अधिकारियों एवं जूडोप्रशिक्षकों द्वारा जिले के गल्र्सस्कूलों में जाकर बालिकाओं को पुलिस
द्वारा चलाई जा रही महिला सुरक्षा योजनाओं के साथ सेल्फ डिफेंस का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार ग्वालियर पुलिस द्वारा अब झुग्गी बस्ती में रहने वाली महिलाओं व बच्चियों को भी आत्मरक्षा हेतु प्रशिक्षित किया जाकर उनको जागरूक किया जावेगा, जिससे वह विपरीतपरिस्थिति का भी डटकर सामना कर सकें।
ग्वालियर पुलिस द्वारा पदमाकन्याविद्यालय कम्पू से इस अभियान की शुरूआत की, अभियान के तहत स्कूली छात्राओं को महिला सुरक्षा एवं जागरूकता संबंधी पुस्तक व पप्पलेट प्रदाय की गई। इसके साथ ही उनके जूडो प्रशिक्षकों द्वारा आत्मरक्षा हेतु प्रशिक्षण दिया। उपस्थित पुलिस अधिकारियों ने छात्राओं को बताया कि किसी भी अप्रिय अथवा आपातस्थिति में चुप न रहते हुए उसका सामना करें और इसकी सूचना तत्काल पुलिस के हेल्पलाईननम्बरों पर दे तथा अपने परिजनों को भी उस घटना से अवगतकरायें।आपके द्वारा जो भी शिकायत या सूचना हेल्पलाईन पर दी जावेगी उस सूचना एवं सूचनाकर्ता को पूर्णत: गोपनीय रखते हुए तत्काल कार्यवाही की जावेगी। पदमा कन्याविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में नगर पुलिस अधीक्षक इन्दरगंज के एम गोस्वामी, थाना प्रभारी कम्पू मिर्जाआसिफ बेग तथा महिला
सेल प्रभारी सुरूचि शिवहरे ने उपस्थित स्टॉफ व बच्च्यिों को पुलिस हेल्पलाईन के कार्ड वितरित किये और महिला सुरक्षा हेतु पुलिस द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी।
Mahima News Live 24x7
Mahima News Media Group
Mahima Express Media Group
Rajyakram News Live 24x7
Rajyakram News Media Group