यूपी Live: दूसरे चरण में सुबह 11 बजे तक 24 प्रतिशत से ज्यादा मतदान

पियूष शिवहरे,

महिमा न्यूज़(ऐजेंसी)। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 18 अप्रैल को 12 राज्यों की 95 सीटों पर मतदान चल रहा है.

(अपने मत की ताकत का प्रयोग करने के बाद सेल्फी में महिमा न्यूज़ परिवार के अंकित शिवहरे)

शुरूआती दो घंटों में यूपी की आठ लोकसभा सीटों पर 10.76 प्रतिशत मतदान हुआ. दूसरे चरण में महाराष्ट्र की

 

10, उत्तर प्रदेश की 8, बिहार की पांच, छत्तीसगढ़ की 3 सीटों पर मतदान हो रहा है. यूपी की फतेहपुर सीकरी में सर्वाधिक 15 तो नगीना में सबसे कम सात उम्मीदवार मैदान में हैं. यूपी की मथुरा और फतेहपुर सीकरी पर सभी की निगाहें है.

मथुरा से बीजेपी की प्रत्याशी हेमा मालिनी मैदान में है तो वहीं फतेहपुर सीकरी से कांग्रेस के राज बब्बर मैदान में चुनौती दे रहे हैं. वहीं

(अपने मत का उपयोग करने के बाद बरहन उ.प्र से श्रीमती राजकुमारी शिवहरे की सेल्फी भी मीडिया में वायरल हुई)

महाराष्ट्र की चार सीटें हाई प्रोफाइल हैं जिन पर पूरे देश की निगाहें लगी होंगी. ये चार सीटें हैं अकोला, नांदेड, बीड और

सोलापुर. ये सीटें खास इसलिए हैं क्योंकि यहां कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है. प्रकाश आंबेडकर ( अकोला), अशोक चव्हाण (नांदेड़), डॉ. प्रीतम गोपीनाथ मुंडे (बीड), सुशील कुमार शिंदे (सोलापुर) इन सीटों पर चुनाव मैदान में हैं. इन चार सीटों के अलावा बुलढाना, अमरावती, हिंगोली, परभणी, उस्मानाबाद और लातूर सीट पर भी चुनाव है.

मतदान सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगा. नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा और फतेहपुर सीकरी में होने वाले मतदान में 1.41 करोड़ वोटर 85 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए आयोग ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. आयोग के प्रेक्षकों के साथ जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट भी मतदान पर नजर रखेंगे.
मतदान के अवसर पर आगरा में महिमा न्यूज़ परिवार के दयानंद शिवहरे संगीता शिवहरे, शीतल शिवहरे (टीना),अतुल शिवहरे,आरती गुप्ता,शरद गुप्ता ने भी पोलिंग बूथ पर पहुंच कर अपने-अपने मतो का प्रयोग किया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू ने बताया कि मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बुधवार शाम तक मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियां पहुंच गई हैं. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। संवेदनशील और अति संवेदनशील केंद्रों पर अतिरिक्त फोर्स के तौर पर अर्द्धसैनिक बलों के सशस्त्र जवान तैनात किए गए।

 

Mahima News Live 24x7


Mahima News Media Group


Mahima Express Media Group