वर्ष 2018-19 के दौरान आबकारी विभाग ने वसूला 390 करोड़ का राजस्व,लक्ष्य से 63 करोड़ का ज्यादा राजस्व


महिमा न्यूज़,ग्वालियर। राजस्व वसूली में जब कई विभाग फिसड्डी निकले और लक्ष्य से कई करोड़ पीछे रह गये, ऐसे में आबकारी विभाग ग्वालियर ने लक्ष्य से ज्यादा वसूली का रिकार्ड बनाया है।

आबकारी विभाग को वर्ष 2018-19 में रूपये 377 करोड़ वसूलने का भारी भरकम लक्ष्य दिया गया था। विभाग ने 390 करोड़ रुपय कि वसूली की मतलब लक्ष्य से 63 करोड़ रूपये ज्यादा राशि वसूली की। सहायक आबकारी आयुक्त संदीप शर्मा ने बताया कि जिले में 73 देशी एवं 38 विदेशी मदिरा दुकान कुल 112 मदिरा दुकानों के 46 समूहों के लिये 20 प्रतिशत राशि बढ़ाकर लाइसेंस प्रथमत नवीनीकरण

तदुपरांत नवीनीकरण से शेष बची मदिरा दुकानों का लॉटरी एवं ई-टेण्डर के माध्यम से निष्पादन अनुराग चौधरी, कलेक्टर जिला ग्वालियर की अध्यक्षता में नवनीत भसीन पुलिस अधीक्षक संदीप केरकेट्टा अपर कलेक्टर एवं जिला पंचायत अधिकारी की उपस्थिति में संपन्न किया गया था। विभाग द्वारा उक्त सभी दुकानें वर्ष 2019-20 के लिये रूपये 313 करोड़ में दी लाकर 26 करोड़ रुपये अधिक में निष्पादित की गयी।
आबकारी विभाग द्वारा उपलक्ष्भन अभियान के तहत अवैध शराब के विरुद्ध रिकार्ड तोड़ जब्ती की कार्यवाही की गयी
सहायक आबकारी आयुक्त संदीप शर्मा द्वारा बताया गया कि आबकारी विभाग जिला ग्वालियर द्वारा जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध विशेष उपलम्भन अभियान चलाया जाकर कुल 4577 प्रकरण दर्ज किये तथा 32.58 लाख रुपये के जुर्माने लगाये गये जिससे शासन को 32.58 लाख रूपये का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त हुआ है। आबकारी विभाग द्वारा वार्षिक अवधि में अवैध मदिरा के विरुद्ध विशेष कार्यवाही कर 564 प्रकरण कायम किये जाकर 1100 ली देशी मदिरा 5630 ली विदेशी मदिरा एवं 16062 ली हाथभट्टी मदिरा एवं 170883 किलो लाहान जब्त किया गया जिसका अनुमानित मूल्य लगभग रूपये 2.05 करोड़ है।

 

Mahima News Live 24x7


Mahima News Media Group


Mahima Express Media Group