कलेक्टर ग्वालियर के आदेश पर पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई

सिटी क्राइम/महिमा न्यूज़,ग्वालियर। शहर में चल रहे अवैध व्यापार के खिलाफ अभियान के तहत कलेक्टर ग्वालियर श्री अनुराग चौधरी के आदेश से पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई के दौरान कैफे में चल रहे अवैध हुक्का बार एवं अवैध मदिरालय पर आबकारी पुलिस विभाग द्वारा सख्त कार्रवाई की गई।

हुक्का बार एवं अवैध शराब गतिविधियों पर सहायक आबकारी आयुक्त  संदीप शर्मा  के नेतृत्व में आबकारी अमले के द्वारा SDM फ़ूड के साथ टीम की संयुक्त कार्यवाही की गई।इस कार्यवाही के दौरान टीम ने शहर के पॉश इलाके में चल रहे ब्लूवर्ल्ड कैफे व

कॉस्मो कैफे में छापा मारा यहां अवैध रूप से चल रहे हुक्का

लाउंज व अवैध शराब को जप्त कर संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई।आबकारी,राजस्व,फ़ूड ,की सयुंक्त दल द्वारा शहर के होटल,कैफे,रेस्ट्रॉन्ट पर की गई कार्यवाही में Boulvard, कॉस्मो कैफ़े,7 हेवेन,क़ाबूज़ आदि में अवैध मदिरा,,हुक्का आदि जब्त की जाकर प्रकरण कायम किये गए।
उक्त कार्यवाही में एसडीएम अनिल बंबारिया, प्रभारी सहायक ज़िला आबकारी अधिकारी मनीष दृवेदी, तीर्थराज भारद्वाज,  मुख्य आरक्षक मोहर सिंह, शिवनंदन शर्मा ,बलवीर कटारे, सुरेश दिसोरिया, रामसेवक, आरक्षक सुनील सिंह ,पंकज शर्मा ,सुरेंद्र सोलंकी और

संजय भदौरिया विशेष रूप से शामिल थे और साथ मे फूड विभाग, राजस्व विभाग,पुलिस विभाग की टीम के द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई।आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए अवैध व्यापार के खिलाफ अभियान के तहत इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

Mahima News Live 24x7

Mahima News Media Group

Mahima Express Media Group