पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में पकड़ी लाखों की अवैध शराब भट्टी

सिटी क्राइम/ पियूष शिवहरे/महिमा न्यूज़/ग्वालियर। एस.पी ग्वालियर नवनीत भसीन व सहायक आबकारी आयुक्त संदीप शर्मा के नेतृत्व में एक बार फिर हुई आबकारी व पुलिस विभाग की बड़ी कार्रवाई। कलेक्टर ग्वालियर श्री अनुराज चौधरी द्वारा लोकसभा चुनाव के स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के परिपेक्ष्य में आयोजित कार्यशाला में मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा जारी किए गए रूल ऑफ़ लॉ का विस्तृत विवरण दिया तथा सभी कार्यपालिक स्टाफ को इसके पालन के लिए आदेश दिया है। रूल ऑफ़ लॉ की प्रथम कंडीका के पालन में मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के प्रावधानों के अंतर्गत अवैध मदिरा के आयात, निर्यात, संग्रह, खरीदी, बिक्री व परिवहन की रोकथाम हेतु ग्वालियर जिले में सहायक आबकारी आयुक्त संदीप शर्मा के आदेश पर सुनील भट्ट ADEO के नेतृत्व में जिला आबकारी कार्यालय ग्वालियर के कार्यपालिक स्टाफ द्वारा छापा मारकरअवैध मदिरा के व्यापार पर लगाम लगाई गई है | आज अबकारी विभाग ग्वालियर द्वारा एसपी ग्वालियर नवनीत भसीन के आदेश से घाटीगांव एसडीओ घाटी गाँव SDOP प्रवीण अष्ठाना की सहायता से मोहना कंजर के डेरे पर संयुक्त दबिश में 1500 ली हाथ भट्टी मदिरा तथा 2500 ली गुड लाहन जब्त कर नष्ट तीन प्रकरण कायम किए गए।
दोरार क्षेत्र मे आदिवासियों के टेपरों से 20ली हाथ भट्टी मदिरा, 50 ली गुड lahan, बबरी, पाइप व अन्य सामान जब्त कर चार प्रकरण कायम किए गए। लोकसभा चुनाव 2019 के संदर्भ में ग्वालियर कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी के निर्देशन में तथा सहायक आबकारी आयुक्त ग्वालियर श्री सन्दीप शर्मा के मार्गदर्शन में ग्वालियर वृत्त आंतरिक के उपनिरीक्षक तीर्थराज भारद्वाज एवं एस डी ओ पी मोहना द्वारा मोहना व दोरार गांव में दविश देकर 1520 लीटर हाथ भट्टी एवं 2550 किलोग्राम गुड़ लाहन मदिरा जब्त की जाकर आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)a व 34 f के अंतर्गत कुल 4 प्रकरण कायम किये गए। समस्त मदिरा की कीमत लगभग 1 लाख रुपये आंकी गयी ।
कार्यवाही घाटीगांव एसडीओपी प्रवीण अष्ठाना अतिरिक्त नियंत्रण कक्ष प्रभारी सुनीभट्ट,उपनिरीक्षक सपना यादव ,सोनाली त्रिवेदी ,मुख्य आरक्षक शिवनंदन शर्मा,मोहर सिंह,खेमराज मोदी,महेन्द्रगुर्जर, सुरेश दिसोरिया,नरेश चौहान,

आरक्षक संजय भदोरिया,
आरक्षक सत्य नारायण इन्दोरिया ,सुनील सिंह,कपिल गुगनानी आदि मौजूद रहे। अवैध मदिरा के विक्रय, संग्रह एवं परिवहन पर गश्त कर सतत छापामारी और निगरानी रखी जा रही है।
साथ ही उल्लेखनीय है कि सहायक आयुक्त द्वारा मैदानी अमले को आपराधिक सूचनाओ की गहन पतारसी एवं मुखविर तन्त्र को और अधिक सक्रिय करने तथा कार्यवाही को अधिक द्रुत करने के निर्देश दिए।
[कुल कीमत
हाथ भट्टी मदिरा - ₹305000/
गुड lahan -₹ 76500/
₹381500/

इन्होंने कहा-
“सहायक आबकारी आयुक्त संदीप शर्मा ने महिमा न्यूज़ के संपादक पियूष शिवहरे को बताया कि कलेक्टर ग्वालियर द्वारा मिले गए दिशा-निर्देश अनुसार आगामी लोकसभा चुनाव के स्वतंत्र एवं निष्पक्ष कराने हेतु अवैध शराब के विरुद्ध छापामार दल द्वारा अवैध मदिरा का कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और इस प्रकार की कार्रवाई से अवैध शराब का कारोबार करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।”

Mahima News Live 24x7

Mahima News Media Group

Mahima Express Media Group