भारत ने रचा इतिहास, जीत लिया विमेंस वनडे वर्ल्ड कप
मुंबई. भारत की लडकियों ने आखिरकार 47 साल के लंबे इंतजार के बाद इतिहास रच ही दिया। इंडिया विमेंस ने रविवार को फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया। डीबाए पाटील स्टेडियम में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी थी। भारत ने 7 विकेट खोकर 298 रन बनाए। शेफाली वर्मा ने 87, दीप्ति शर्मा ने 58, स्मृति मंधाना ने 45 और ऋचा घोष ने 34 रन बनाए। साउथ अफ्रीका से आयाबोंगा खाका ने 3 विकेट लिए। बडे टारगेट के सामने साउथ अफ्रीका टीम 246 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। कप्तान लौरा वोल्वार्ट ने शतक लगाया लेकिन टीम को जिता नहीं सकीं। वहीं भारत की दीप्ति शर्मा ने 5 विकेट लिए।