दुलारचंद हत्याकांड उलझा, गोली से नहीं हुई मौत, पोस्टमॉर्टम में चौकाने वाला खुलासा

पटनाः मोकामा हत्याकांड के मामले में आई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में अहम खुलासा हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार, दुलारचंद यादव की मौत गोली लगने से नहीं, बल्कि सीने पर गाड़ी चढ़ने और फेफड़ा फटने से होने की आशंका है. पोस्टमॉर्टम से पहले किए गए X-रे में यह सामने आया कि उनके शरीर पर कई गंभीर चोट के निशान और खरोंच भी मिले हैं. बता दें कि दुलारचंद के पैर में एक गोली लगी थी.
पुलिस कार्रवाई और शांति बहाली
इस हत्याकांड की जांच के लिए पुलिस की एक स्पेशल टीम लगाई गई है, जिसने कल देर रात मोकामा के टाल इलाके में छापेमारी भी की है.
इलाके में तनावपूर्ण हालात को देखते हुए मोकामा से लेकर बाढ़ तक भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
कल देर रात पटना के डिवीजनल कमिश्नर और पटना के IG ने मोकामा पहुंचकर पूरे हालात का जायजा लिया और इलाके में शांति बहाल रखने के लिए कई अहम निर्देश दिए.
पोस्टमॉर्टम के बाद कल देर रात दुलारचंद यादव के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
मोकामा में दुलारचंद यादव हत्याकांड और उसके बाद हुए बवाल को लेकर पुलिस ने अब तक तीन प्राथमिकियां FIR दर्ज की हैं, जबकि पत्थरबाजी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.