छठ पर घर जाने वालों का रेला, ट्रेनों में खचाखच भीड़

छठ पूजा के महापर्व को लेकर बिहार की ओर जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ देखी जा रही है. दिल्ली, अहमदाबाद, चेन्नई और मुंबई से बिहार जा रही ट्रेनों में लोग जनरल और स्लीपर कोच में एक-दूसरे के ऊपर चढ़कर सफर कर रहे हैं. यात्रियों को भारी मुसीबत और असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. हावड़ा रेल रूट के सबसे महत्वपूर्ण स्टेशनों में शुमार पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर भी भीड़ देखने को मिल रही है.  दरअसल, ट्रेन पहले से ही फुल आ रही हैं और यहां से भी यात्री चढ़ रहे हैं. हालांकि रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाने का दवा जरूर कर रहा है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही नजर आ रही है. आरपीएफ, जीआरपी और रेलवे प्रशासन लोगों को बैठाने और व्यवस्था बनाए रखने में जुटे हैं. रेलवे प्रशासन लगातार यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगा हुआ है.

छठ पूजा पर जाना है घर 
यात्रियों का कहना है कि भीड़ के चलते सफर करना मुश्किल हो रहा है. कई-कई घंटे से खड़े होकर लोग सफर कर रहे हैं. ट्रेन में बाथरूम तक जाने में लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. महिलाओं और बच्चों के लिए मुसीबतें और बढ़ी हुई हैं. यात्रियों का कहना है कि सरकार स्पेशल ट्रेन चला रही है, लेकिन भीड़ की वजह से उनकी भी स्थिति बेहद खराब है. लोगों को छठ पूजा पर घर जाना है और किसी तरह वह अपनी यात्रा कर रहे हैं.

डीडीयू स्टेशन पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि डीडीयू जंक्शन पर आरपीएफ और जीआरपी की टीमें लगातार बनी हुई हैं, जो भी गाड़ियाँ बिहार की ओर जा रही हैं, उसमें सभी यात्रियों को सुरक्षित तरीके से चढ़ाने के लिए हम लोगों की ड्यूटी लगी हुई है, जो हम लोग कर रहे हैं, ताकि किसी को कोई दिक्कत न हो. खासकर महिला, बच्चे और बुजुर्गों को विशेष ध्यान रखा जा रहा है, ताकि उनको किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो.
पंपलेट बांटकर कर रहे हैं अवेयर
आगे प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि महिला सहेली के लिए महिला सहेली इंचार्ज के साथ महिला सहेली की टीम भी लगी हुई है. उनका मेन फोकस महिला यात्रियों पर रहता है. खासकर अकेली महिला को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो. वहीं, उन्होंने बताया कि बिहार पुलिस से भी हम लोग समन्वय करके उनकी एक टीम को यहां बुलवाए हैं, ताकि त्योहारी सीजन में कुछ डड़िंग केस भी आने लगते है, तो उस तरह की कोई घटना न हो. इसके लिए हम लोग यात्रियों को पंपलेट बांटकर अवेयर कर रहे है, ताकि कोई भी यात्री किसी दूसरे सह यात्री का खाने-पीने का सामान न ले. हमेशा अधिकृत वेंडर से ही सामान खरीद कर खाए.