बिहार में 101-101 सीटों पर लड़ेंगी BJP-JDU

नई दिल्ली. बिहार विधानसभा चुनाव में सीओं के बंटवारे को लेक महागठबंधन में अभी पेंच बरकरा है लेकिन राजग ने सीटों का बंटवारा कर लिया है। राजग में शामिल सभ दलों ने आम सहमति से सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया है। इस बार भाजपा औ जदयू 101-101 सीटों पर चुनाव मैदान में उतरेग जबकि चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्ट 29 सीटों पर, जीतन राम मांझ की पार्टी हम और उपेंद्र कुशवाह की पार्टी आरएलएम 6-6 सीटों पर चुनाव लडेगी। शुरूआत में चिराग की पार्टी को 22 सीटें देने क विचार था लेकिन उनके रूख को देखते हुए उन्हें 29 सीटें दी गई है।

भाजपा के बिहार चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को पोस्ट कर यह जानकारी दी और दावा किया कि राजग के साथ सीटों का सौहार्दपूर्ण वातावरण में बंटवारा हो गया है। इस फैसले का राजग में शामिल सभी दलों ने स्वागत किया है। इसके साथ ही राजग में शामिल सभी दलों ने अगले एक-दो दिनों में प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करने के भी संकेत दिए है। गौरतलब है कि बिहार विधानसभा के लिए नामांकन क प्रक्रिया शुरू हो गई है। बिहार में इस कार चुनाव 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में है जबकि चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को जार होंगे।

शुरुआत में जदयू की ओर से सबसे ज्यादा सीटों पर लड़ने का दवाब बनाया जा रहा था, लेकिन भाजपा नेताओं ने यह समझा लिया कि लोजपा को समाहित करने के लिए थोड़ी ज्यादा सीटें देनी होगी और यह तभी संभव होगा, जब जदयू भी सहयोग करे। अब वह फार्मूला पूरी तरह तय हो गया, जिसमें हर सीट पर राजग का एक ही उम्मीदवार होगा। इसके साथ ही रविवार को दिल्ली में भाजपा चुनाव समिति की भी बैठक हुई और भाजपा ने अपने ज्यादातर नाम तय कर लिए हैं।