चिराग पासवान बोले- जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खड़े हैं, वहां मुझे चिंता करने की जरूरत नहीं

बिहार चुनाव को लेकर एनडीए के अंदर सीट शेयरिंग का मुद्दा अब सुलझता नजर आ रहा है. दरअसल सीट शेयरिंग को लेकर पिछले कुछ दिनों से एनडीए के अंदर चल रही हलचल अब कम होती दिख रही है. चिराग पासवान और नित्यानंद राय की ताबड़तोड़ मुलाकात के बाद सीट शेयरिंग के मुद्दे पर सहमति बन गयी है. दोनों के बीच हुई मुलाकात के बाद बताया जा रहा है कि सीट शेयरिंग के मुद्दे पर चिराग पासवान मान गए हैं. चिराग पासवान ने कहा कि जहां मेरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खड़े हैं, वहां मुझे अपने सम्मान की चिंता करने की जरूरत नहीं है. चर्चा बहुत सकारात्मक रही और अब अंतिम दौर में है. चिराग पासवान ने कहा कि जल्द ही सारी घोषणा की जाएगी.
चिराग पासवान ने नित्यानंद राय के साथ मुलाकात के बाद कहा कि हम हर एक मिनट की डिटेलिंग से हर चीज को पहले ही डिस्कस करना चाहते हैं ताकि बाद में गठबंधन के भीतर किसी भी चीज को लेकर सीटों पर या प्रचार के बारे में किसी भी प्रकार की असहमति न हो. हम हर चीज को विस्तार से चर्चा करना चाहते हैं और यह प्रक्रिया बहुत अच्छे से चल रही है. चिराग पासवान ने कहा कि जहां पीएम मोदी खड़े हो वहां पर कम से कम उन्हें अपने सम्मान की चिंता नहीं करनी पड़ती है.

वहीं चिराग पासवान से मुलाकात के बाद नित्यानंद राय ने कहा कि हमारी और चिराग पासवान जी मुलाक़ात काफी सकारात्मक रही. हमलोगों के बीच किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है. सीट शेयरिंग से लेकर तमाम मुद्दों पर सहमति बन चुकी है. चिराग पासवान जी कह दिया है जल्द ही सारी घोषणा कर दी जाएगी. बता दें, सीट शेयरिंग के मामले को लेकर चिराग पासवान और बीजेपी के बीच पिछले कुछ दिनों से खींचतान चल रही थी. नित्यानंद राय, धर्मेंद्र प्रधान और मंगल पांडेय ताबड़तोड़ चिराग पासवान से मुलाकात कर उन्हें मनाने में जुटे थे. नित्यानंद राय को चिराग पासवान को मनाने के लिए विशेष जिम्मेदारी दी गयी थी, जिसे उन्होंने पूरा कर दिखाया.