अरब सागर में उठा सीजन का पहला साइक्‍लोन, 100 KMPH की तूफानी हवा

इस साल का पहला साइक्‍लोन अरब सागर में एक्टिव हो चुका है. श्रीलंका ने इसे ‘शक्ति’ का नाम दिया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है. IMD ने 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने और तेज से बहुत तेज बारिश होने का अंदेशा जताया है. साथ ही बारिश के दौरान लोगों को घरों से न निकलने की चेतावनी भी दी गई है. IMD के पूर्वानुमान के बाद महाराष्‍ट्र के कई जिलों को अलर्ट कर दिया गया है. मुंबई में इसका व्‍यापक असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है. मछुआरों को समंदर में न जाने की सलाह दी गई है. बता दें कि अरब सागर में पहले लो प्रेशर का सिस्‍टम बना था जो डीप डिप्रेशन में बदल गया था. फिर शुक्रवार सुबह 11:30 बजे तक इसने साइक्‍लोन का रूप धारण कर लिया. साइक्‍लोन शक्ति का मूवमेंट तटवर्ती इलाकों की तरफ हो रहा है.
अरब सागर में विकसित हो रहे चक्रवात ‘शक्ति’ को लेकर भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने महाराष्ट्र के लिए अलर्ट जारी किया है. अगले कुछ दिनों तक राज्य के तटीय और आंतरिक इलाकों में भारी बारिश, तेज हवाओं और समुद्र में ऊंची लहरों का खतरा जताया गया है. चेतावनी के बाद आपदा प्रबंधन तंत्र सक्रिय कर दिया गया है और संभावित निकासी योजनाएं (Evacuation Plan) तैयार करने के निर्देश दिए हैं. IMD की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, चक्रवात संबंधी अलर्ट 7 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगा. मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों को उच्च से मध्यम श्रेणी के अलर्ट पर रखा गया है. 3 अक्टूबर को उत्तरी महाराष्ट्र के तटवर्ती इलाकों में 45-55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाएं रिकॉर्ड की गईं, जिसकी रफ्तार बाद में 65 किमी प्रति घंटे तक पहुंच गई. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि चक्रवात की स्थिति बदलने पर हवाओं की रफ्तार और बढ़ सकती है और 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है.