भारत ने एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया

41 साल के इतिहास में पहली बार एशिया कप के फाइनल में भारत-पाकिस्तान का आमना-सामना था. जिसे टीम इंडिया ने जीत हासिल कर अपने नाम कर लिया. दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस महामुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर नौंवी बार एशियाई चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. भारत की जीत के हीरो रहे तिलक वर्मा, जिन्होंने नाबाद 69 रनों की पारी खेलकर एक छोर संभाले रखा, जबकि जीत का रन रिंकू सिंह के बल्ले से आया. पाकिस्तान की ओर से मिले 147 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही, लेकिन संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने टीम को संभाल लिया.