अभिनेत्री दशा पाटनी के घर पर फायरिंग करने वाले शूटर एनकाउंटर में मार गिराये

गाजियाबाद. बरेली में हीरोइन दिशा पाटनी के घर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। गाजियाबाद के थाना ट्रॉनिका सिटी इलाके में मंगलवार को हुए एनकाउंटर में इस घटना के मुख्य आरोपी रविन्द्र और अरूण को मार गिराया है। यह ज्वॉइंट ऑपरेशन यूपी एसटीएफ, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और हरियाणा एसटीएफ ने मिलकर किया है।
मरे गये आरोपियों की पहचान रविन्द्र उर्फ कल्लू निवासी कहनी, रोहतक और अरूण निवासी गोहना रोडद्व सोनीपत के रूप में हुई है। दोनों शूटर कुख्यात गैंस्टर गोल्डी बरार और रोहित गोदारा गैंग के सक्रिय सदस्य थे। घटनास्थल से ग्लॉक और जिगाना पिस्टल के साथ कई कारतूस बरामद किये गये हैं।
एनकाउंटर में ढेर दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग करने वाले
ऑपरेशन यूपी एसटीएफ, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और हरियाणा एसटीएफ का ज्वॉइंट ऑपरेशन
घटना के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिशा पाटनी के पिता और पूर्व डीएसपी जगदीश पाटनी से फोन पर बात कर परिवार को सुरक्षा भरोसा दिया था। पुलिस ने ढाई हजार से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले कर आरोपियों की पहचान की। ऐसा अधिकारियों का कहना है कि जो एनकाउंटर के बाद जांच में तेजी आयेगी और गैंग क अन्य सदस्यों की भी जल्द गिरफ्तारी की जायेगी।