दिवाली से पहले 1 करोड़ कर्मचारियों-पेंशनर्स को मिलेगी खुशखबरी, 58 फीसदी हो सकता है महंगाई भत्ता

केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स को जल्द ही एक बड़ी खुशखबरी दे सकती है. अगले महीने महंगाई भत्ता यानी डीए में 3 फीसदी की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. अगर ऐसा हुआ तो मौजूदा 55 फीसदी डीए बढ़कर 58 फीसदी हो जाएगा. यह खबर खासकर उन लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए राहत की बात है जो हर महीने अपनी सैलरी और पेंशन का इंतजार कर रहे हैं.
इस बढ़ोतरी का असर उनकी जेब पर साफ दिखेगा और इस बार की दिवाली उनके लिए और भी खास हो सकती है.
केंद्र सरकार हर साल दो बार डीए में बदलाव करती है. पहला जनवरी से जून तक के लिए और दूसरा जुलाई से दिसंबर तक के लिए.
जनवरी-जून के लिए डीए में हुई थी इतनी बढ़ोतरी
इस साल मार्च 2025 में सरकार ने जनवरी-जून के लिए डीए में 2 फीसदी की बढ़ोतरी की थी, जिसके बाद डीए 53 फीसदी से बढ़कर 55 फीसदी हो गया था. अब जुलाई-दिसंबर 2025 के लिए 3 फीसदी की बढ़ोतरी की बात चल रही है. अगर यह लागू होता है तो करीब 1 करोड़ कर्मचारियों और पेंशनर्स को इसका फायदा मिलेगा.

डीए का असर सैलरी और पेंशन पर सीधा पड़ता है क्योंकि यह बेसिक सैलरी के आधार पर तय होता है. मान लीजिए किसी पेंशनर की बेसिक पेंशन 9,000 रुपये है. अभी 55 फीसदी डीए के हिसाब से उन्हें 4,950 रुपये डीए मिलता है, यानी कुल पेंशन 13,950 रुपये बनती है. अगर डीए 58 फीसदी हो गया तो डीए बढ़कर 5,220 रुपये हो जाएगा और कुल पेंशन 14,220 रुपये हो जाएगी. यानी हर महीने 270 रुपये का फायदा होगा.