इनकम टैक्स रिटर्न अंतिम तिथि एक दिन और बढ़ी, जुर्माने से बचने के लिये आज ही भरें आईटीआर

नई दिल्ली. आयकर विभाग ने इनकम टैक्स रिटर्न यानी ITR दाखिल करने की अंतिम तिथि एक दिन और बढ़ा दी गयी है। लिहाजा आईटीआर फाइन की अंतिम अब 16 सितम्बर 2025 की गयी है। पहले यह तारीख 15 सितम्बर तय थी। हालांकि सबसे पहले आईटीआर फाइल करने की डेडलाइन 31 जुलाई 2025 थी। जिसे पहले ही बढ़ा दिया गया था।
आयकर विभाग की तरफ से जारी प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा गया है कि आयकर रिटर्न दाखि करने की अंतिम तिथि का ेअब एक दिन बढद्याकर 16 सितम्बर कर दी गयी है। यह कमद उन टैक्सपेयर्स की सुविधा के लिये उठाया गया है। जिन्हें इनकम टैक्स ई-फायलिंग पोस्ट पर तकनीकी समस्याओं की वजह से रिटर्न भरने में परेशानी हो रही थी। आयकर विभाग ने यह भी बताया है कि ई-फायलिंग पोर्टल पर जरूरी अपडेट और बदलाव करने के लये 16 सितम्बर की रात 12 बजे से सुबह 2.30 बजे तक मेंटेनेंस किया जायेगा।