CCC के सम्मेलन में भाग लेने कोलकाता पहुंचे पीएम मोदी, मुंबई में मोनोरेल सर्विस बहाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बिहार और पश्चिम बंगाल दौरे पर हैं. इस दौरे पर वे बिहार के चौथे एयरपोर्ट पूर्णिया का उद्घाटन करेंगे. साथ ही वे एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन समेत 44000 करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. जनसमूह को भी संबोधित करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार 15 सितंबर को बिहार के पूर्णिया और पश्चिम बंगाल के कोलकाता में रहेंगे. विधानसभा चुनाव से महीनों पहले बिहार में विकास योजनाओं की बड़ी झड़ी लगाने की तैयारी में हैं. पीएम मोदी सोमवार दोपहर 2:45 बजे पूर्णिया हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा, पीएम मोदी 44,000 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. 

बिहार दौरे से पहले पीएम मोदी आज सुबह कोलकाता मे रहेंगे. इस दौरान 16वीं संयुक्त कमांडर सम्मेलन (CCC 2025) का उद्घाटन करेंगे, जो 15 से 17 सितंबर तक चलेगा. प्रधानमंत्री मोदी ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार सेना के शीर्ष अधिकारियों को संबोधित करेंगे. सीसीसी सम्मेलन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, रक्षा सचिव और तीनों सेनाओं के कमांडर शामिल होंगे. इसका थीम ‘सुधारों का वर्ष- भविष्य के लिए परिवर्तन’ पर केंद्रित है. इस सम्मेलन में ऑपरेशन सिंदूर के सबक, थिएटर कमांड, स्वदेशी हथियारों (जैसे आकाश मिसाइल और रोहिणी रडार) और बहु-क्षेत्रीय युद्ध तैयारियों पर चर्चा होने की संभावना है.