हिमाचल के बिलासपुर में बादल फटा, मलबे में दबी कई गाड़ियां और बही सड़क

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला के नैना देवी विधानसभा क्षेत्र की उप तहसील नमहोल के अंतर्गत आने वाले गांव गुतराहन में शनिवार सुबह बादल फटने से भारी तबाही मच गई. इस दौरान कई वाहन मलबे की चपेट में आकर दब गए और सड़कों को भी भारी नुकसान हुआ.
खास बात ये रही कि इस प्राकृतिक आपदा में किसी तरह की जानी नुकसान नहीं हुआ, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. प्रभावित ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द मौके पर पहुंचकर स्थिति का आकलन किया जाए और पीड़ितों को उचित मुआवजा दिया जाए.
वहीं, दूसरी तरफ मंडी जिले के धर्मपुर में सपड़ी रोह गांव में शनिवार सुबह 4 बजे लैंडस्लाइड हुई, जिसकी वजह से कई घर मलबे से घिर गए हैं.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में अब मौसम फिर से बिगड़ने लगा है. ऐसे में अब कई स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने की भी संभावना जताई गई है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के द्वारा 13 और 14 सितंबर को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है. जबकि आज यानि 13 सितंबर को कहीं कहीं पर भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं कांगड़ा, ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर और मंडी जिले के कुछ हिस्सों में हल्की तो कुछ हिस्सों में तीव्र बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जबकि शिमला, सिरमौर, सोलन कुल्लू और चंबा जिले के अलग अलग स्थानों पर हल्की से माध्यम बारिश का येलो अलर्ट रहेगा.