दिल्ली एयरपोर्ट पर 340 से ज्यादा फ्लाइट्स डिले

नई दिल्ली. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान समेत पूरे उत्तर भारत में तेज बारिश के कारण नदियां उफान पर है। बाढ के कारण यहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार इन राज्यों के कई हिस्सों में अगले 24 घंटे में तेज बारिश होने की आशंका है। दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में सुबह की बारिश के बाद पुराने रेलवे पुल पर यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ज्यादा 207 मीटर तक पहुंच गया है। दिल्ली एयरपोर्ट पर 340 से ज्यादा फ्लाइट्स डिले हुई है। फ्लाइट ट्रैकर एजेंसी फ्लाइटरडार 24 के मुताबिक शाम 5 बजे तक 273 उडानों का डिपार्चर और 73 उडानों पर अराइवल देरी से हुआ।
यमुना बाजार, ओल्ड उस्मानपुर, ओल्ड गढी मेंडू, तिब्बती बाजार, मोनेस्ट्री मार्केट समेत निचले इलाकों में बाढ का पानी घरों में घुस गया है। बुधवार को सभी स्कूल बंद रखे गए। अब तक 12 हजार लोग घर छोडकर सुरक्षित जगहों पर जा चुके है। यूपी के गाजियाबाद में सडकों पर घुटनों तक पानी भर चुका है। कारें आधी डूब गई है और 7 गांव बाढ की चपेट में आ गए है। कई जगह एक मंजिल तक घर डूब गए है। नोएडा में बुधवार दोपहर अंधेरा छा गया। यहां दोपहर को 2 घंटे तेज बारिश हुई।