रेखा गुप्ता पर अटैक के बाद MHA का एक्शन, अब मिलेगा Z कैटेगरी का CRPF सिक्योरिटी कवर

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमले पर नए-नए खुलासे हो रहे हैं. दिल्ली कीसीएम रेखा गुप्ता पर बुधवार को जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान हमला करने वाले राजेश भाई खिमजी भाई सकारिया को आज यानी गुरुवार को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. दिल्ली पुलिस ने बुधवार को 41 साल के राजेश के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया. वह गुजरात के राजकोट का रहने वाला है. पुलिस हमले के पिछे की वजह जानने के लिए आरोपी से पूछताछ कर रही है. सीएम रेखा गुप्ता का मेडिकल जांच बुधवार को कराया गया. वह फिलहाल ठीक हैं.

दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता को जेड श्रेणी का सीआरपीएफ सिक्योरिटी कवर दिया जाएगा. सीआरपीएफ ने बीती रात से ही दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता की सुरक्षा का जिम्मा संभाल लिया है, जो जेड श्रेणी की है. दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता सेंट्रल प्रोटेक्टी नहीं थीं. हमले से पहले उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस पर थी. कल दिल्ली सीएम पर हमले के बाद ये अहम फैसला लिया गया है जिसके तहत रेखा गुप्ता को सीआरपीएफ जेड कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया करवाई गई है.