आनंदपाल एनकाउंटर केस में आया नया मोड़, कोर्ट में दाखिल की गई नई याचिका

चूरू. चूरू जिले के मालासर गांव में साल 2017 में हुए चर्चित आनंदपाल एनकाउंटर मामले में नया मोड़ आ गया है. आनंदपाल की पत्नी राजकंवर ने अपने वकील के जरिये चूरू के जिला एवं सत्र न्यायालय में बुधवार को नई याचिका दायर कर एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अक्षरशः पालन की मांग की है. याचिका में कहा गया है कि सीबीआई कोर्ट पहले ही इस एनकाउंटर को फर्जी करार दे चुकी है. इसके बावजूद इसमें शामिल पुलिस अधिकारियों को आउट-ऑफ-टर्न प्रमोशन और पुरस्कार दिए गए.
याचिका में कहा गया है कि यह कार्रवाई सर्वोच्च न्यायालय के 23 सितंबर 2014 के आदेशों के प्रतिकूल है. उसमें साफ निर्देश है कि किसी भी एनकाउंटर के तुरंत बाद गैलेंट्री अवॉर्ड या अन्य लाभ तब तक नहीं दिए जा सकते जब तक ‘बहादुरी’ संदेह से परे साबित न हो जाए. राजकंवर ने याचिका के जरिये अदालत से आग्रह किया है कि संबंधित पुलिसकर्मियों को दिए गए सभी लाभों को तत्काल रद्द किया जाए और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई शुरू की जाए.