खाटू श्याम से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार और ट्रेलर के बीच हुई टक्कर में 7 बच्चों सहित 10 लोगों की मौत

दौसा. राजस्थान के दौसा में भीषण सड़क हादसा हुआ है। खाटू श्याम मंदिर का दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं की कार एक पिकअप ट्रक से भिंड़त हो गयी। इस बीच भीषण हादसा हो गया और 10 लोगों की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार मारे जाने वालों में 7 बच्चे और 3 महिलायें शामिल है।
यह हादसा तब हुआ है जब श्रद्धालु खाटू श्यामजी मंदिर के दर्शन करके घर लौट रहे थे। अधिकाारियों के अनुसार कार खड़े ट्रक से टकरा गयी। मामले की जांच चल रही है। जिसके बाद ही ज्यादा जानकारी सामने आयेगी। एसपी सागर राणा ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया है कि खाटू श्याम मंदिर से आ रहे श्रद्धालुओं के हादसे का शिकार होने की जानकारी मिली है। अभी तक 10 लोगों के हताहत होने की जानकारी है। लगभग 7-8 लोगों के जयपुर के एसएमएस अस्पताल के लिये रेफर किया गया है।
घायलों का उपचार जारी है
दौसा के कलेक्टर देवेन्द्र कुमार ने कहा है कि शुरूआती रिपोर्ट्स के अनुसार बापी के पास हुए एक हादसे में 10 लोगों की मौत हो गयी है। 9 लोगों को उपचार के लिये रेफर किया गया है 3 लोगों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। यह हादसा एक यात्री पिकअप और एक ट्रेलर ट्रक के बीच हुआ है।