ओल्ड पेंशन स्कीम का कोई प्रस्ताव नहीं -वित्तमंत्री

नई दिल्ली. केन्द्र सरकार ने पुरानी पेंशन स्कीम (ओल्ड पेंशन स्कीम) की बहाली को लेकर पूछे गये एक सवाल के जवाब में साफ किया है कि सरकार के पास एनपीएस के अंतर्गत आने वाले केंद्रीय कर्मचारियों के लिये ओपीएस बहाली का कोई भी प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। सोमवार को संसद में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा यह जानकारी शेयर की गयी है। इसके साथ ही उन्होंने ओल्ड पेंशन स्कीम को बंद करने और उसकी जगह नेंशनल पेंशन स्कीम (एनपीएस) पेश करने के पीछे का बड़ा कारण भी प्रश्न के उत्तर में बताया है।
सरकार ने ओपीएस से क्यों बनाई दूरी
सोमवार को लोकसभा में एक प्रश्न के उत्तर देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया है कि जो केन्द्रीय कर्मचारी राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (नेशनल पेंशन स्कीम) के तहत आते हैं। उनके लिये पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करने से संबंधित किसी भी तरह का कोई प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुआ है। न ही सरकार के पास विचाराधीन है। इसके साथ ही उन्होंने ओपीएस बंद करने के पीछे की वजह बताते हुए कहा है कि पुरानी पेंशन स्कीम से सरकारी खजाने पर अवहनीयष् राजकोषीय दायित्व था। जिसकी वजह से सरकार ने ओपीएस से दूरी बना ली थी और एनपीएस लागू किया था।