सरकारी कर्मचारियों के पेंशन समेत वित्तीय भुगतान तत्काल करें-कलेक्टर

इंदौर. सभी शासकीय कर्मचारियों के पेंशन समेत अन्य वित्तीय भुगतानों के केस जल्दी से निपटाये ।इन केसों के निराकरण में किसी भी तरह की लापरवाही और उदासीनता नहीं बरती जाये। यह सुनिश्चित किया जाये कि कोई भी पेंशन और वित्तीय भुगतान के केस किसभी हाल में पेडिंग नहीं रहें।
यह निर्देश सोमवार को इन्दौर कलेक्टर आशीष सिंह ने समय-सीमा (टीएल) बैठक में अधिकारियों को दिये हैं। कहा है कि राजस्व महा अभियान के लक्ष्य भी निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किये जायें। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि नागरिकों से संबंधति प्रत्येक प्रकरण का समय-सीमा में अनिवार्य रूप् से निराकरण किया जाये। बैठक में शासकीय कर्मचारियों से संबसंधित लंबित पेंशन समेत अन्य वित्तीय भुगतानों की भी समीक्षा की गयी। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि कोई भी सरकारी कर्मचारी पेंशन या भुगतान के लिये प्रतीक्षा में रहीं रहे। समय बद्ध भुगतान प्रशासन की प्राथमिकता होनी चाहिये।
दिव्यांगों को बिना बाधा प्राप्त हो सुविधाएं
कलेक्टर ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि अपने-अपने कार्यालय परिसरों का दिव्यांगजन अनुकूलता के संदर्भ में आकलन करें। प्रत्येक कार्यालय में रैम्प, व्हीलचेयर, दिव्यांग शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को बिना बाधा के सभी सेवाएं प्राप्त हों, यह शासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। बैठक के दौरान जल जीवन मिशन की प्रगति पर भी चर्चा हुई।
बैठक में कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया कि वे विभागीय समन्वय बनाए रखते हुए काम करें। यह सुनिश्चित करें कि शासन की योजनाएं और सेवाएं समय पर, पारदर्शी और प्रभावी रूप में नागरिकों तक पहुंचे।