चलती ट्रेन में महिला यात्री ने बच्चे को दिया जन्म, महिला यात्रियों ने कराई डिलेवरी, जच्चा-बच्चा दोनों ही स्वस्थ्य

ग्वालियर. एक यात्री महिला ने चलती ट्रेन में एक बच्चे को जन्म दिया है। घटना मंगलवार की रात की है। गर्भवती महिला गौंडवाना एक्सप्रेस में यात्रा कर रही थी। ट्रेन ग्वालियर पहुंचने वाली थी तभी उसके पेट में अचानक दर्द होने लगा था। ऐसी स्थिति में गर्भवती महिला अस्पताल पहुंचाना संभव नहीं था। लेकिन ट्रेन में मौजूद कुछ अन्य महिला यात्रियों ने बिना किसी डॉक्टर की सहायता के ही महिला की डिलीवरी कराई और बच्चे को जन्म दिया।
मथुरा से दमोह जा रही थी महिला
उत्तरप्रदेश के मथुरा की निवासी महिला यात्री रोशनी गोंडवाना एक्सप्रेस से दमोह जा रही थी। मंगलवार की दरमियानी रात लगभग 3 से 4 बजे ग्वालियर स्टेशन पहुंचने से पहले उन्हें तेज दर्द होने लगा। गर्भवती महिला रोशनी की दर्द की पीड़ा को देखकर वहां मौजूद कुछ 3 से 4 अन्य महिला यात्री आगे आयी और उन्होंने ही प्रसूता महिला पूरी मदद करते हुए डिलेवरी कराई।
स्टेशन पहुंचते ही आरपीएफ ने अस्पताल भिजवाया
जब ट्रेन ग्वालियर पहुंची तो प्रसूता महिला और बच्चे को प्लेटफार्म पर मौजूद RPF महिला पुलिस कर्मियों की मदद से अस्पताल भिजवाया गया। जहां बच्चे और मां स्वस्थ बताए जा रहे हैं। ट्रेन में दर्द होने के बाद यात्रियों ने एक कम्पार्टमेंट को खाली कर दिया था। वहां पर डिलीवरी कराई।