ग्वालियर में दो सांडों की लड़ाई, कई वाहन क्षतिग्रस्त, नगर निगम पर उठे सवाल

ग्वालियर. ग्वालियर में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दो सांड बीच सड़क पर लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस घटना से बाजार में हड़कंप मच गया और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों सांड काफी देर तक एक-दूसरे पर हमला करते रहे। इस दौरान बाजार में खड़ी कई दोपहिया गाड़ियां उनकी चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गईं। कुछ दुकानों के बाहर रखा सामान भी अस्त-व्यस्त हो गया। इस घटना में किसी के गंभीर रूप से घायल होने की कोई सूचना नहीं है।
सांडों की लड़ाई से बाजार में भगदड़ मची
आसपास मौजूद लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए सांडों को शांत करने का प्रयास किया। स्थानीय निवासियों ने सांडों पर पानी डालकर और शोर मचाकर उन्हें अलग-अलग दिशाओं में भगाया, जिसके बाद स्थिति पर काबू पाया जा सका। यह पूरी घटना वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर ली, जो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि सांडों की लड़ाई से बाजार में किस तरह भगदड़ मची और लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भागे।
नगर निगम की पशु पकड़ने वाली टीमों की सक्रियता न के बराबर
इस घटना के बाद नगर निगम की व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। शहर के कई इलाकों में आवारा पशुओं की समस्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन नगर निगम की पशु पकड़ने वाली टीमों की सक्रियता न के बराबर है। नगरीय प्रशासन को भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए जल्द ही ठोस कदम उठाने चाहिए।