आश्चर्यचकित रह गये पुजारी सावन की शिवरात्रि पर शिवमूर्ति से लिपटा देखा सांप

ग्वालियर. श्रावण महीने की शिवरात्रि को मालनपुर गांव के वार्ड नम्बर 3 खुमान के पुरा में मुकेश श्रोती के मकान के पास मौजूद मंदिर से एक अद्भुत और आस्था से जुड़ा मामला सामने आया। सुबह श्रद्धालु जब मंदिर पहुंचे तो देखा कि शिवलिंग पर मूर्ति पर एक जीवित नाग लिपटा हुआ है। ऐसे भाव में विराजमान था मानो वह स्वयं शिवभक्त बनकर दर्शन करने आया हो। यह दृश्य देखकर मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालु अचंभित रह गये और इसे शिव की महिमा का चमत्कारी संकेत मानने लगे। गौरतलब है कि बुधवार की सुबह 7 बजे मंदिर के पुजारी पूजा की तैयारी कर रहे थे। तभी उन्होंने देखा कि शिव मूर्ति पर कोबरा साप लिपटा हुआ है।
शुरू में तो वे घबरा गए, लेकिन जब सर्प शांत भाव से शिवलिंग पर जमे रहा और किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया, तब सभी ने इसे आस्था का प्रतीक मानकर पूजन-अर्चन शुरू की। सर्प लगभग एक घंटे तक शिवलिंग पर विराजमान रहा। इस दौरान श्रद्धालुओं ने दूर-दूर से आकर उसका दर्शन किया और फूल व दूध चढ़ाकर प्रार्थना की। इस बीच सर्प शिवलिंग को छोड़कर शिवलिंग के पास मौजूद हनुमान जी प्रतिमा के ऊपर से निकलते हुए मंदिर से विलुप्त हो गया।