ट्रांसपोर्ट नगर नाले से हटाया स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमण

ग्वालियर – नगर निगम ग्वालियर द्वारा शहर में जल भराव वाले स्थानों को चिन्हित कर जल निकासी में बाधक एवं नालों पर बने अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही अभियान चलाकर की जा रही है।
सिटी प्लानर एपीएस जादौन ने बताया कि नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय के निर्देशानुसार नालों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। जिसके तहत ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत वार्ड 64 ट्रांसपोर्ट नगर में नाले नाली के ऊपर रखी गुमटियां, चार पहिया वाहनों, वाहन बॉडी एवं सामान इत्यादि को हटवाने सम्बन्धी अनाउसमेन्ट करवाया गया। इसके पश्चात ’बारिश के पानी के जल भराव की निकासी हेतु नाले, नाली के ऊपर रखी गुमटियों एवं किए गए स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमण को जे.सी.बी मशीन एवं मदाखलत अमले के सहयोग से हटाने की कार्यवाही की गई।