हवलदार के भाई को गोली मारी, हुई मौत, बदमाशों ने सिर में मारी थी गोली

ग्वालियर. पुलिस लाइन में पदस्थ हवलदार राजवीर तोमर के भाई रामस्वरूप तोमर की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना गुरूवार‘-शुक्रवार की दरमियानी रात लगभग 12.45 बजे बहोड़ापुरा थाने इलाके में घटित हुई। बदमाशों ने रामस्वरूप के सिर में गोली मारी। इससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
जांच में पता चला है कि रामस्वरूप मोटरसाईकिल सवार होकर अपने घर जा रहे थें तभी 3 अज्ञात बदमाशों ने उन्हें निशाना बनाते हुए सिर में गोली मारी। पुलिस की प्रारंभिक जांच में अंकित, गौरव और एक अन्य बदमाश का नाम सामने आया है। घटना की खतर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पहले रामस्वरूप को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी मौत हो गयी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।