गमगीन माहौल में हुआ दिवंगत काँवड़ियों का अंतिम संस्कार

ग्वालियर – गत रात्रि सड़क दुर्घटना में पवित्र काँवड़ यात्रा लेकर चल रहे 4 काँवड़ियों की मृत्यु एवं 2 काँवड़ियों के घायल होने की घटना पर कलेक्टर रुचिका चौहान एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह सुबह जेएएच अस्पताल पहुँचे और पीड़ितों के परिजनों से मिले।
दोपहर में घाटीगाँव के सिमिरिया टांक के समीप स्थित बंजारों का पुरा में मृतकों का अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर ग्रामीण जिला अध्यक्ष भाजपा प्रेम सिंह राजपूत, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजीव समाधिया सहित राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।